Tuesday, May 20, 2025

चोरी से बचने के लिए दरवाजे पर लगाया पीएम मोदी का फोटो, बोला- प्रधानमंत्री से डरता है पाकिस्तान तो चोरों की क्या मजाल? 

Share

साठी: बेतिया जिले के गोनाही गांव के दक्षिण नहर के किनारे रहने वाले एक आदमी ने अपने घर को चोरी से बचाने के लिए अनोखा उपाय लगाया है. आदमी ने अपने घर के दरवाजे पर पीएम मोदी का फोटो लगा दिया. इसके बारे में जब लोगों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि जब पीएम मोदी से पाकिस्तान डरता है तो चोरों का क्या मजाल है.

साठी, सिंदूर की सफलता के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में लौरिया प्रखंड के खजुरिया बहुआरवा पंचायत के गोनाही गांव निवासी कविंद्र राम ने अपने घर का दरवाजा ही प्रधानमंत्री की फोटो वाला लगवा दिया है. उनसे जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की दहशत से पाकिस्तान जैसा देश थर-थर कापता है तो उनका फोटो लगा दरवाजा लगाने से कोई भी चोर बदमाश का हिम्मत नहीं होगा कि वह हमारे घर के तरफ आंख उठाकर भी देखे.” 

आकर्षण का केंद्र बना दरवाजा 

गोनाही गांव के दक्षिण नहर के किनारे से से गुजरने वाले लोग एक बार नहर के कैनाल पर रूक कर उसकी झोपड़ी और प्रधानमंत्री के आकार वाला दरवाजे को जरूर देखते हैं. वैसे भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि लोग अपनी बेटियों का नाम फक्र से सिंदूर कुमारी रख रहे हैं और सेना के इस शौर्य पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग पाकिस्तान के खिलाफ जंग के दौरान एकजुट होकर देश और सेना का मनोबल बढ़ा रहे थे.

बीजेपी नेताओं ने मकान मालिक को दी बधाई 

 वहीं, इस दरवाजे को देखकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष पवन वर्मा और पंचायत के मुखिया पति सह लौरिया पूर्वी के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दत्त तिवारी ने मकान के मालिक को बधाई दी है. 

Read more

Local News