Friday, May 16, 2025

चैनपुर विशुनपुर सीएसपी से दिनदहाड़े पौने दो लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

Share

चैनपुर विशुनपुर सीएसपी से दिनदहाड़े पौने दो लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

मड़वन करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर विशुनपुर में गुरुवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से करीब पौने दो लाख रुपये लूट लिया. घटना के संबंध में सीएसपी संचालक कुमोद राम ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे जब ग्राहक मौजूद थे, तभी चौक पर एक पल्सर बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग की, जिसके बाद चौक पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे और सीएसपी के बाहर कतार में खड़े ग्राहक भी डर गए. सीएसपी के मुख्य गेट के ग्रिल में अंदर से ताला लगा था. अपराधियों ने अंदर बैठे कर्मी से गेट खुलवाने और चाबी मांगने लगे, लेकिन जब उन्होंने नहीं दिया तो अपराधियों ने ग्रिल में लगे ताले को तोड़ दिया. इसके बाद दो अपराधी बैंक के अंदर घुस गए, जबकि एक अपराधी बाइक पर ही रहा. बैंक के अंदर घुसे दोनों अपराधियों ने वहां बैठे कर्मी को गाली गलौज करते हुए काउंटर से पिस्टल के बल पर एक लाख 72 हजार रुपये निकाल लिया. दोनों अपराधियों के हाथ में पिस्टल थी. बाहर निकलने के बाद अपराधियों ने दो-तीन राउंड और फायरिंग की. बड़कागांव की ओर भाग निकले. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें एक लाल रंग की पल्सर बाइक दिख रही है. सूचना मिलने पर करजा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी जब्त किए हैं. इसके बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस संबंध में करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि लूट की राशि अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. सीएसपी के अंदर पैसे के लेनदेन के रजिस्टर से मिलान के बाद ही सही राशि का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी 20 जुलाई 2019 को इसी सीएसपी से अपराधियों ने चार लाख रुपये, 5 मोबाइल और दो लैपटॉप लूट लिए थे. इस ताजा घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Table of contents

Read more

Local News