Wednesday, May 14, 2025

चैनपुर के सलेमपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

Share

थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी

चैनपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जा रही है. मृतक महिला सलेमपुर गांव निवासी सोनू राय की 34 वर्षीय पत्नी ललिता देवी बतायी जाती है. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मृतक महिला के मायके से भी उसके परिजन सलेमपुर गांव पहुंचे, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मंगलवार की देर शाम सलेमपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब ग्रामीणों को सोनू राय की पत्नी ललिता देवी की मौत की सूचना मिली. ललिता देवी के ससुराल वालों द्वारा उसके शव को घर के बाहर लकड़ी के चौकी पर लिटा दिया गया. वहां पहुंचे लोगों के मुताबिक मृतक महिला के गले पर निशान पाया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ललिता देवी के मायके से भी लोग पहुंचे. परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर गले में फंदा लगाकर हत्या करने की बात कही गयी. पुलिस द्वारा भी जांच के दौरान गले पर निशान पाया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पहुंची तो शव घर से बाहर रखा पाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. साथ ही मामले में आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात थानाध्यक्ष के द्वारा कही गयी है.

Table of contents

Read more

Local News