हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हो रही है. साल 2025 में 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, जबकि 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का समापन हो रहा है. मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के नौ दिन इतने शुभ होते हैं कि अगर आप इन दिनों मां की प्रिय चीजें घर लाते हैं, तो आप से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं. इस बार मां शेर पर सवार होकर नहीं, हाथी पर सवार होकर भक्तों के घर आ रही हैं.
सोलह श्रृंगार का सामान लाना जरुरी
अगर आप मां दुर्गा की कृपा पाने चाहते हैं, तो सोलह श्रृंगार का सामान जरुर लाएं. सोलह श्रृंगार के सामान को घर के मंदिर में रखें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
मोर पंख से विद्या की होगी प्राप्ति
अगर आप चैत्र नवरात्रि में मोर पंख लाकर मंदिर में रखते हैं, तो उससे कई फायदे होते हैं. माना जाता है कि मोर पंख मां सरस्वती का प्रिय है, इसलिए इसे छात्रों के कमरे में रखने से उन्हें विद्या की प्राप्ति होती है.
कमल का फूल बदलेगा आपकी किस्मत
अगर आप चैत्र नवरात्रि में कमल का फूल लाते हैं, तो आपके घर और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. आपके घर में धन आना शुरू हो जाएगा. कमल का फूल मां लक्ष्मी प्रिय फूल है.
चांदी का हाथी घर में लाएगा बरकत
अगर आप चैत्र नवरात्रि में चांदी का हाथी लाते हैं, तो आपके घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी और घर में बरकत बढ़ेगी.
चैत्र नवरात्रि में सोने-चांदी का सिक्का लाना शुभ
अगर आप चैत्र नवरात्रि में सोने-चांदी का सिक्का घर में लाते हैं, तो वो बहुत शुभ माना जाता है.