Wednesday, March 26, 2025

चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना से पहले घर लाएं ये सामग्री, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त

Share

चैत्र नवरात्रि 2025 में मां दुर्गा के पूजन के लिए मिट्टी का कलश और श्रृंगार का सामान घर लाना जरूरी है.

 चैत्र प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. कहा जाता है कि जो भी नवरात्रि का व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी और नारियल समेत अन्य सामग्री अर्पित करनी चाहिए. इससे मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ.उमाशंकर मिश्रा से जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री लानी चाहिए.

लाल चुनरी और मां अंबे की फोटो लाना जरुरी: चैत्र नवरात्रि से पहले भक्तों को अपने घर मां अंबे की फोटो, लाल चुनरी, रोली, चंदन और शहद लाना चाहिए. इससे मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं.

मिट्टी का कलश माना जाता है शुभ: पूजा के दौरान मां दुर्गा के लिए मिट्टी का कलश और श्रृंगार की सामग्री रखना चाहिए. ये शुभ माना जाता है.

आम और अशोक की हरी पत्तियां जरुरी: चैत्र नवरात्रि में आम और अशोक की हरी पत्तियां लानी चाहिए. आम और अशोक की हरी पत्तियों को पूजास्थल और घर के दरबाजे पर रखना चाहिए.

मां दुर्गा को प्रिय है गुड़हल का फूल: मां दुर्गा को फूलों की माला और गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए. साथ ही रक्षासूत्र, गंगाजल, एक पीला कपड़ा भी पूजास्थल पर रखना चाहिए.

पान का पत्ता, सुपारी और लौंग से खुश होती हैं भवानी: पान का पत्ता, सुपारी, लौंग और इलायची भी मां दुर्गा को अर्पित करनी चाहिए. इसके अलावा गाय का घी, अगरबत्ती, धूप और दीप पूजास्थल पर रखना चाहिए. साथ ही जौ, पंचधान्य, पंचमेवा भी पूजास्थल पर रखना चाहिए.

इस साल कलश स्थापना के दो मुहूर्त: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना के दो मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक है.

Read more

Local News