Sunday, May 11, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे और नूर अहमद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया.

Share

कोलाकाता: आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया है. धोनी ने अंत तक नाबाद रहते हुए अंशुल कम्बोज के साथ मिलकर अंतिम ओवर में 2 बॉल बाकी रहते हुए टीम को जीत दिला दी. यह चेन्नई की टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. केकेआर इस हार ने केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कुछ हद कर झटका दिया है.

सीएसके ने केकेआर को 2 विकेट हराया
इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले बॉलिंग करने के लिए कहा. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रनों के लक्ष्य को 183 रन बनाकर सफलता पूर्वक हासिल कर लिया.

डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने खेलीं शानदार पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने 40 बॉल में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 45 रनों की पारी खेली.

इन दोनों के अलावा डेब्यू मैच में उर्विल पटेल ने 11 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली. धोनी 17 और अंशुल कम्बोज 4 रन पर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 3, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. 1 विकेट मोईन अली के हाथ भी लगा.

नूर अहमद ने चटकाए 4 विकेट
इससे पहले केकेआर के कप्तान रहाणे ने 33 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सुनील नारायण ने 26, मनीष पांडे ने नाबाद 36 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा रविंद्र जडेजा व अंशुल काम्बोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 2 wickets

Read more

Local News