Saturday, April 5, 2025

चेन्नई और दिल्ली आज आमने-सामने, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share

IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 3:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. वहीं, सीएसके की टीम ने शानदार शुरुआत के बाद अपने फैंस को निराश किया. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे स्थान पर है जबकि चेन्नई 8वें नंबर पर है.

IPL में आज चेन्नई बनाम दिल्ली मुकाबला
अक्षर पटेल की अगुवाई में शुरुआती दोनों मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिट्ल्स की टीम के सामने आज ऋतुराज गायकवाड़ की कमान वाली चेन्नई की चुनौती होगी. दिल्ली ने अभी तक अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है हालांकि आज चेन्नई के अभेद किले को भेद पाना उसके लिए आसान नहीं होगा. दिल्ली ने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं. डीसी की टीम आज चेन्नई के खिलाफ मैच को जीतकर अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.

वहीं, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन, उसके बाद लगातार दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से सजी चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए मैच गंवाए. ऐसे में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को जीतकर पर वह वापस पटरी पर लौटना चाहेगी.

CSK vs DC हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली ने सिर्फ 11 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 मैचों में से 7 में चेन्नई ने जीत दर्ज की है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जिसमें स्पिनरों का पलड़ा भारी रहता है. यहां की सतह खेल के साथ-साथ धीमा होती जाती है, जिससे स्पिनरों को अधिक टर्न मिलता है. आईपीएल में चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. हालांकि, इस सीजन में यहां टारगेट का पीछा कर रही टीमों को जीत हासिल हुई है. इस पिच पर 160-180 का स्कोर विनिंग टोटल माना जाता है.

CSK vs DC दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: जेमी ओवरटन

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
इंपैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा

Read more

Local News