बड़ी ‘मां’ राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान से इंसाफ की गुहार लगायी है. उन्होंने बेटे से खगड़िया आकर घर का बंटवारा करने की मांग की.
खगड़िया: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारसके बीच की टकरार किसी से छिपी नहीं है. एक बार फिर से पासवान फैमिली की चर्चा शुरू हो गई है. खगड़िया के शहरबन्नी में पासवान फैमिली के बीच संपत्ति के विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. विवाद इतना बढ़ गया है कि मामला थाने तक पहुंच गया है.
पासवान परिवार में संपत्ति विवाद: सोमवार 31 मार्च को मामला तब तूल पकड़ लिया जब, दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी के पैतृक घर पर ताला जड़ दिया गया. राजकुमारी देवी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर ताला जड़ने का आरोप लगाया है. राजकुमारी देवी ने बताया कि जब वह पूजा करके लौटी तो देखा कि दोनों रूम में उनकी देवरानियों ने ताला लगा दिया है.
बेटे चिराग से बड़ी ‘मां’ ने लगायी गुहार: घटना के बाद चिराग पासवान की बड़ी ‘मां’ की तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने चिराग पासवान से न्याय की गुहार लगायी है. राजकुमारी देवी ने कहा कि चिराग बाबू जल्द से जल्द खगड़िया आकर घर का बंटवारा कर दे, नहीं तो मेरी स्थिति बिगड़ सकती है. पासवान फैमिली के बीच का संपत्ति विवाद चर्चा में आने से राजनीतिक हलकों में भी तेजी आ गई है.

“इन लोगों को मैंने आजतक एक शब्द नहीं कहा है. पांच साल पहले इन लोगों ने मेरे खेत ले लिए. तीन भाई है तो तीनों का हिस्सा होना चाहिए. कोई भी पारस बाबू या रामचंद्र का परिवार मुझे मेरा हिस्सा दे दें. मुझे बंटवारा चाहिए. चिराग पासवान आकर घर का बंटवारा कर दें, नहीं तो हम मर जाएंगे. मेरी तबीयत खराब हो रही है.”- राजकुमारी देवी, रामविलास पासवान की पहली पत्नी
चिराग की पार्टी ने की निंदा: वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए उनके भाई भाई और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पशुपति कुमार पारस को जिम्मेदार ठहराया.
पशुपति पारस का बयान: वहीं इस पूरे मामले को लेकर पशुपति कुमार पारस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरी घटना को राजनीतिक करार देते हुए ड्रामा करार दिया है. हालांकि उन्होंने ये भी माना है कि जमीन बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है.
“विवाद राजनीतिक है. जमीन बंटवारे के लिए सब कुछ किया जा रहा है. राजकुमारी देवी के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई, झूठा आरोप है. सब ड्रामा किया जा रहा है.”- पशुपति कुमार पारस, पूर्व केंद्रीय मंत्री

“इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पशुपति कुमार पारस और स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नियों ने हाल में ही राजकुमारी देवी को उनके पैतृक घर से बेदखल करने की कोशिश की. बिहार के खगड़िया में उनका पैतृक घर है.“- राजू तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (आरवी)
बुधवार को बड़ी ‘मां’ से मिलने आ सकते हैं चिराग: फिलहाल राजकुमारी देवी के आवेदन पर पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर लिया है. राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, उनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों को आरोपित किया है. अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. इस बीच जानकारी आ रही है कि चिराग मामले को सुलझाने के लिए कल (बुधवार) खगड़िया पहुंचेंगे.