पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने राजकुमारी देवी की संपत्ति पर हक जताया और कमरों में ताला लगा दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में एक नया विवाद सामने आया है. इस बार का विवाद सियासी नहीं, बल्कि संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ है. यह विवाद रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से जुड़ा है और इसमें उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस का नाम आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके रिलेटिव्स ने खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव स्थित राजकुमारी देवी के घर पर मालिकाना हक जताया है और कुछ कमरों में ताले लगा दिया है
राजकुमारी देवी ने क्या आरोप लगाया
राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकालने की कोशिश की है. इस मामले को लेकर उन्होंने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया है. राजकुमारी देवी इस घटनाक्रम से आहत हैं.
1960 में रामविलास पासवान से हुई थी शादी
चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं. ग्रामीण परिवेश से आने वाली राजकुमारी देवी से उन्होंने 1960 में शादी की थी. उस वक्त पासवान की उम्र सिर्फ 14 साल थी. शादी के कुछ साल बाद राम विलास पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक देकर साल 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली थी. चिराग पासवान रीना शर्मा के ही पुत्र हैं. चिराग राजकुमारी देवी को भी अपनी मां मानते हैं. वह अक्सर अपनी मां से मिलने शहरबन्नी भी जाते हैं. पशुपति और रामचंद्र दोनों रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं जिनसे राजकुमारी देवी का संपत्ति विवाद चल रहा है.