Friday, May 2, 2025

चार लोगों से 14.82 लाख की साइबर ठगी

Share

साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीके से झांसे में लिया

रांची. राजधानी में साइबर ठगी की घटना बढ़ गयी है. आये दिन लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमायी साइबर अपराधी खाते से उड़ा ले रहे हैं. दीपाटोली स्थित आर्मी कैंट के कर्मी मुकेश कुमार मिश्रा से शेयर ट्रेडिंग में पैसा कमाने के नाम पर केशव तथा रोहित तिवारी नाम के दो व्यक्तियों ने 5.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. वहीं टेलीग्राम पर बिटक्वाइन में निवेश करने पर लाभ देने के नाम पर बरियातू निवासी प्राची अरुंधति से 2.12 लाख की ठगी कर ली गयी. दोनों मामले में भुक्तभोगियों ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भुक्तभोगी मुकेश ने कहा है कि केशव नामक व्यक्ति ने फोन कर शेयर में ट्रेडिंग में पैसा लगाने का लाभ बताया. कहा कि मध्य प्रदेश का रोहित तिवारी इसमें एक्सपर्ट है. उसके बाद 5.20 लाख की ठगी कर ली गयी. वहीं प्राची अरुंधति ने प्राथमिकी में कहा है कि ठगों ने कहा था कि आपसे टास्क करवा कर आपके निवेश किये गये सारे पैसे वापस कर दिये जायेंगे. साइबर पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. इधर, बनहौरा के रंका टोली निवासी सेवानिवृत्त कर्मी शिवचरण भगत से पेंशन संबंधी वेरिफिकेशन के नाम पर 5.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 28 अप्रैल को एक फोन आया. फाेन करने वाले ने कहा कि पेंशन संबंधी वेरिफाई के लिए फाेन किया गया है. यदि वेरिफाई नहीं कराते हैं, तो आपका पेंशन बंद हो जायेगा. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीपीओ नंबर, बैंक डिटेल व एटीएम कार्ड का नंबर ले लिया व 5.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. वहीं सैप जवान ब्रजेश कुमार को उसके गांव का निवासी व सैप जवान बताकर डॉक्टर को पेमेंट कराने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में ब्रजेश कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि साइबर ठगों ने करीबी बताकर झांसे में लिया. कहा कि संबंधी अस्पताल में भरती है. डॉक्टर को यूपीआइ से पेमेंट नहीं हो रहा है. वह 20 हजार भेज रहा है, उसे दिये गये यूपीआइ आइडी पर अपने यूपीआइ से भेज दें. इसके बाद उनके पास 20 हजार भेजे जाने का मैसेज आया. उसके बाद धीरे-धीरे कर अपराधियों ने दो लाख रुपये संबंधित यूपीआइ आइडी पर भिजवा दिया.

Table of contents

Read more

Local News