चुनाव आयोग ने बड़ी खबर दी है. आयोग ने चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर अगले महीने उपचुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. इसी के साथ इन सीटों पर आज से आचार संहिता लागू हो गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर 19 जून को वोटिंग होगी. वहीं 23 जून मतगणना होगी.
चुनाव आयोग ने चार राज्यों के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों में कई कारणों से खाली पड़े सीटों पर उपचुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. गुजरात काडी (SC) सीट पर उपचुनाव होंगे. यहां कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के देहांत के बाद सीट खाली हुई. इसके साथ ही विसावदार सीट पर भी उपचुनाव होंगे. यहां भायनी भूपेंद्रभाई गांधुभाई के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई.
वहीं, केरल में निलम्बुर पर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. यहां पीवी अंवर के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई. इसी तरह पंजाब में लुधियाना वेस्ट में भी उपचुनाव होंगे. यहां गुरप्रीत गोगी बस्सी के देहांत के बाद सीट खाली हुई. इसी साल की शुरुआत में गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कालीगंज सीट पर भी उपचुनाव है. यहां नासिरुद्दीन अहमद के देहांत के बाद सीट खाली हुई