Wednesday, April 2, 2025

चार बदमाशों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

Share

सीतामढ़ी. जिला पुलिस की अनुशंसा पर बिहार सरकार के गृह विभाग ने जिले के फरार चल रहे चार शातिर बदमाशों पर 25-25 हजार रुपया का ईनाम घोषित किया है. चारों बदमाश जिले के टॉप-10 मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में शामिल है. इन बदमाशों की सूचना देने वाले को पुलिस मुख्यालय की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम व गोपनीयता बनाये रखने की घोषणा की गई है. मंगलवार की देर शाम तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी से मिली अनुमोदन के बाद जिला पुलिस ने टॉप-10 की सूची में शामिल किए बदमाशों का नाम जारी किया है. हालांकि इसमें एक बदमाश पुलिस द्वारा सूची जारी किए जाने के एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. शेष तीन बदमाशों की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. पुलिस की ओर से जारी किए गए सूची में बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी बद्री नद्दाफ के पुत्र अली ईमाम, महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी जटाशंकर राय का पुत्र व कुख्यात रह चुके स्व सरोज राय का चचेरा भाई राकेश राय, रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र राजू सिंह और रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर निवासी अनील मिश्रा का पुत्र शुभम मिश्रा का नाम शामिल है. इन चारों में एक राजू सिंह उर्फ राजू कुशवाहा को पुलिस ने एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है. जबकि, राकेश राय अपने चचेरे भाई कुख्यात सरोज राय के गुरुग्राम में बिहार एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से भूमिगत हो गया था. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अली ईमाम जिले के डुमरा के एक, बाजपट्टी के दो, सहियारा के दो, सीतामढ़ी के एक, सुरसंड के एक के अलावा दरभंगा के जाले थाने के एक मामले में वांछित है. इसी प्रकार कुख्यात राकेश राय रुन्नीसैदपुर के तीन, महिन्दवारा के चार, बथनाहा के एक और मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के दो मामले में वांछित है. वहीं शुभम मिश्रा रीगा के छह, डुमरा के एक और पुनौरा के एक मामले में वांछित है.

Table of contents

Read more

Local News