Saturday, April 19, 2025

चार दुकानों का टाट काटकर कई सामग्री की चोरी

Share

स्थानीय बाजार के बेलसंड रोड में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों से सामानों की चोरी कर ली.

परसौनी. स्थानीय बाजार के बेलसंड रोड में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों से सामानों की चोरी कर ली. बारी बारी से रविंद्र शर्मा के लोहा बेल्डिंग दुकान, सुनील कुमार के स्टील बेल्डिंग दुकान, श्रवण कुमार के मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान व रौशन कुमार के स्पेयर पार्ट्स दुकान में दुकान के पीछे का टाट काटकर लाखों रुपये का सामान की आराम से चोरी कर चलता बना और किसी को कानो कान खबर नही लगी. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की सुबह एएसआइ विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने दुकान में चोरी होने की घटना दुकानदार को दी. दुकानदार रविंद्र शर्मा एवं सुनील कुमार ने बताया कि उनके दुकान से डैनमो, बिल्डिंग कटर, ग्रैंडर मशीन सहित ग्रिल बनाने की सभी मशीन को चोरों ने चुरा कर ले गया. वहीं, रौशन कुमार ने बताया कि मेरे दुकान से मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स, मोबिल, टायर ट्यूब की चोरी हुई है. वहीं, श्रवण कुमार ने बताया कि बाइक रिपेयर सामग्री, मोटर, मशीन, बड़ी बैट्री सहित दर्जनों समान चोरी हो गया है. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Table of contents

Read more

Local News