Wednesday, April 2, 2025

चार दिनों से लापता महिला का शव साहिबगंज में मिला है

Share

साहिबगंज: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र से एक आदिवासी महिला का शव बरामद किया गया है. शव पोखर के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृत महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

गुरुवार से लापता थी महिला

पुलिस के दिए गए बयान में मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार को अपने घर से रुपये निकालने के लिए मोतीपहाड़ी सीएसपी गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. ग्रामीणों ने सोमवार को शव देखा. शव सड़ चुका था और आसपास बदबू फैल रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एएसआई रामधन उरांव, प्रभाशंकर दुबे, नीलम कुमारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

मायके में रहती थी महिला

मृतका की मां ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उनकी बेटी की उम्र 35 साल थी और दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हो गई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति से अनबन हो गई. इसके बाद वह अपने मायके में ही रह रही थी. उसके तीन बच्चे हैं और तीनों पिता के पास ही रहते हैं.

एक लड़के ने दी थी महिला को धमकी

परिजनों का कहना है कि मृतका के पास मोबाइल भी था, जो बरामद नहीं हुआ है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक लड़के ने मोबाइल पर उसे धमकी दी थी. ऐसे में पुलिस उक्त युवक की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल के पास से एक पायजामा भी झाड़ी में मिला है, लेकिन पुलिस ने उसे जब्त नहीं किया. पुलिस के अनुसार वह कपड़ा मृतका का है यह स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

“अब तक की जांच-पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि महिला की हत्या उसके पुरुष मित्र ने ही की है. दोनों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.”-अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज

Read more

Local News