Monday, April 21, 2025

 चाकू से गोदकर शिक्षक भाई की कर दी हत्या

Share

नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग कोढ़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोद हत्या कर दी

बेतिया. नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग कोढ़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोद हत्या कर दी. साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि, लोग उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर तीन-चार जगह चाकू के निशान लगे हैं.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित भाई प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस व एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. साहिल नौतन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर अनुसूचित जाति में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. आरोपित भाई मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

Table of contents

Read more

Local News