Saturday, April 12, 2025

चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जगुआर के जवान शहीद हो गए. एक जवान घायल है.

Share

रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान शहीद हो गए. वहीं मुठभेड़ में कोबरा का एक जवान घायल भी हुआ है. दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था, लेकिन इलाज के क्रम में सुनील शहीद हो गए.

जराइकेला में हुआ ब्लास्ट

झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा पहले से जमीन के नीचे लगा कर रखे गए आईईडी में ब्लास्ट किया गया. ब्लास्ट में 203 कोबरा बटालियन के आरओ विष्णु सैनी और झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया. लेकिन इलाज के क्रम में घायल सुनील धान ने दम तोड़ दिया.

IED blast in Chaibasa

खूंटी के रहने वाले थें शहीद

झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान ब्लास्ट में वीरगति को प्राप्त हुए हैं. सुनील झारखंड के खूंटी जिला के रहने वाले थें. जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा दो बार आईईडी ब्लास्ट किया गया, ब्लास्ट में ही सुनील को गंभीर चोट लगी थी.

ब्लास्ट के बाद फायरिंग, अभियान हुआ तेज

ब्लास्ट के बाद नक्सलियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग भी की गई है, जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया है. इलाके में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवानों के द्वारा अभी भी अभियान जारी है.

22 मार्च 2025 को सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर भी हुए थे शहीद

चाईबासा में एक महीने के भीतर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो चुके हैं. 22 मार्च 2025 को चाईबासा में ही नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल वीरगति को प्राप्त हुए थे. सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे.

इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाए गए आईईडी को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए थे. ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में रांची से हेलीकॉप्टर भेज कर दोनों घायलों को एयरलिफ्ट का रांची लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था.

IED blast in Chaibasa

Read more

Local News