Wednesday, April 23, 2025

चाईबासा के गोईलकेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक आईईडी बम मिला. जिसे नष्ट कर दिया गया.

Share

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाया गया एक आईईडी बम बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा का अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी.

इसी सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन, 209 बीएन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 23 अप्रैल 2025 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा एवं हाथीबुरू के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाया गया एक आईईडी बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

SECURITY FORCES FOUND IED BOMB

Table of contents

Read more

Local News