मधुपुर. शहर समेत आसपास के इलाकों में रविवार शाम को चांद का दीदार होते ही बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग एक-दूसरे को ईद का बधाई देते हुए नजर आये. शहर के गांधी चौक, हाजी गली, स्टेशन रोड, हटिया रोड समेत अन्य जगहों में भारी भीड़ देखने को मिली. महिला-पुरुष समेत बच्चों में खाता उत्साह देखा गया. ईद को लेकर गांधी चौक देर रात का गुलजार रहा. खरीदारों की भीड़ देख शहर के सभी प्रतिष्ठान खुले रहे. लोगों ने कपड़े, जुते-चप्पल, सेवई-लच्छा, मेवा, मिठाई आदि सामान की खरीदारी जमकर की. ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे. महिलाओं की भीड़ शृंगार प्रसाधन व कपड़े की दुकान में खरीदारी के लिए देर रात का जुटी रही. बाजार में भीड़ भाड़ को देख पुलिस प्रशासन भी चौकस रहा. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए वन-वे किया गया था. चार पहिया वाहनों का रुट लाइन बदल दिया गया था.