Tuesday, April 29, 2025

चांडिल डैम से नीचे उतरते समय कार 100 फीट खाई में गिरी, डैम कर्मी घायल

Share

तीखे मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी

चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल डैम जाने वाले मार्ग पर सोमवार को कार अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में गिर गयी. हादसे में कार चालक घोड़ानेगी निवासी रामपद महतो घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग व सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों ने पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, रामपद महतो चांडिल डैम पर किसी को छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे झाड़ियों में गिर गयी. रामपद महतो डैम में गेटमैन का काम करता है. इसी दौरान खाली समय में सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अधिकारियों के लिए कार भी चलाता है.

Table of contents

Read more

Local News