Sunday, February 23, 2025

चलती ट्रेन में लटकी थी बुजुर्ग महिला, जंक्शन पर समोसा बेचने वाले ने ऐसे बचाई जान

Share

मुजफ्फरपुर जंक्शन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी और एक बुजुर्ग महिला गेट पर लटकी हुई थी, जब समोसा बेचने वाले युवक ने अपनी टोकरी छोड़ दौड़ लगा दी. बिना वक्त गंवाए उसने महिला को सहारा दिया और जब तक वह सुरक्षित कोच में नहीं पहुंच गई, तब तक दौड़ता रहा। उसकी बहादुरी देख लोग हैरान रह गए.

कभी-कभी इंसानियत ऐसी मिसाल पेश कर देती है जो दिलों में अमिट छाप छोड़ जाती है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला, जब एक समोसा बेचने वाले युवक ने अपनी रोजी-रोटी की परवाह किए बिना एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई.

घटना रविवार दोपहर करीब 12:22 बजे की है जब बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) प्लेटफॉर्म से खुल चुकी थी. ट्रेन में भीषण भीड़ थी खासकर जनरल कोच के गेट पर यात्रियों की धक्का-मुक्की मची हुई थी. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गेट पर लटक गई. भीड़ की वजह से वह अंदर नहीं जा पा रही थी और किसी भी पल नीचे गिर सकती थी.

समोसा बेचने वाला बना मसीहा

ट्रेन खुलने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर समोसा बेच रहे युवक की नजर महिला पर पड़ी. उसने अपनी समोसे की टोकरी वहीं छोड़ दी और दौड़ते हुए महिला को सहारा देने लगा. पूरी ताकत लगाकर उसने महिला को संतुलित करने की कोशिश की और जब तक वह पूरी तरह कोच के अंदर सुरक्षित नहीं चली गई, तब तक वह दौड़ता रहा. महिला के अंदर पहुंचते ही उसने राहत की सांस ली और फिर अपनी टोकरी की ओर वापस लौटा. इस बीच प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति भी बन गई थी.

महाकुंभ के कारण बढ़ी भीड़, ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 26 मार्च को समाप्त होने वाला है, जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कई ट्रेनें प्रयागराज जाने के लिए बदले हुए मार्गों से संचालित की जा रही हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

रविवार रात तीन स्पेशल ट्रेनें रवाना

महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रविवार को जयनगर से झूंसी, सहरसा से झूंसी और रक्सौल से झूंसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं. इसके अलावा, पवन एक्सप्रेस (11062) और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ देखी गई.

Read more

Local News