Saturday, April 26, 2025

 चतरा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, एक ही परिवार के 3 की मौत, 6 घायल

Share

 झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकरायी. इससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सभी लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ.

चतरा जिले के इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकरायी. इससे वाहन में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. सड़क हादसे की की सूचना सदर पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Read more

Local News