Sunday, February 2, 2025

चतरा में नक्सलियों का आतंक, अपहरण के बाद समाजसेवी की हत्या

Share

चतरा: जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपना आतंक दिखाया है. जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लंबुवा गांव निवासी समाजसेवी विष्णु साव की अहले सुबह अपहरण कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि विष्णु साव जब मवेशी लेकर जंगल जा रहे थे, तभी चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी. शव को टंडवा-बालूमाथ सीमा के जंगल में फेंक दिया गया.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, सूचना मिलते ही एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है. घटना के पीछे पुलिस मुखबिर का शक है.

Read more

Local News