Tuesday, April 1, 2025

चतरा में त्योहारों के दौरान ड्रोन के जरिए भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी.

Share

हजारीबाग में मंगला जुलूस पर हुए पथराव के बाद चतरा में आगामी त्योहारों को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रामनवमी के दौरान चतरा में असामाजिक तत्व उपद्रव न फैला सकें, इसे लेकर प्रशासन तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटी हुई है. पुलिस की कोशिश है कि ईद के अलावा रामनवमी और सरहुल पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सकें.

डीसी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर अंचल अधिकारी अनिल कुमार और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार की संयुक्त टीम नगर परिषद कर्मियों के साथ शहर की निगरानी में जुट गई है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के मेन रोड के साथ-साथ रामनवमी जुलूस को लेकर निश्चित रूट का जायजा लिया.

ड्रोन के माध्यम से संयुक्त टीम ने रूट में पड़ने वाले सभी घरों की छतों की भी तलाशी ली. साथ ही साथ घरों के आसपास संदिग्ध वस्तुओं को भी अविलंब हटाने का निर्देश ग्रामीणों को दिया गया. रूट में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थालों का भी निरीक्षण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी ने सभी धर्म के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. बावजूद आम लोगों का सकारात्मक सहयोग प्रशासन को मिले इसकी उम्मीद है.

इस दौरान अधिकारियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया. इसे लेकर घाटों की सफाई का भी निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर ईंट-पत्थर बिखरे पड़े हैं. वैसे स्थानों पर घर के लोगों को अपने-अपने सामान हटाने का आदेश दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए तैयार है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

DRONE SURVEILLANCE DURING FESTIVAL

Read more

Local News