Thursday, May 15, 2025

चतरा में करोड़ों का धान घोटाला मामले में चार पैक्स अध्यक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है. टीम मामले की जांच में जुटी है.

Share

चतराः जिले के प्रतापपुर प्रखंड में संचालित चार धान अधिप्राप्ति केंद्रों (पैक्स) में 7 करोड़ 26 लाख 50 हजार 856 रुपये का सरकारी धान घोटाला सामने आया है. इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत ने प्रतापपुर थाना में चार पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोपियों में चंद्री पैक्स की अध्यक्ष माधुरी देवी, बभने पैक्स के अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ पप्पू, डुमरी सह जोगीडीह पैक्स के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव और प्रतापपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार शामिल हैं. प्रशासन को शक है कि इन केंद्रों में कागजों पर धान खरीद दिखाई गई, लेकिन गोदामों में वास्तविक धान मौजूद नहीं है.

घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब डीसी के निर्देश पर एक जांच टीम ने चारों धान अधिप्राप्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जांच टीम में चतरा के एसडीओ जहूर आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी अनुरंजन झा और वैभव कुमार शामिल थे.निरीक्षण के दौरान गोदामों में धान की भारी कमी पाई गई. जबकि रिकॉर्ड में लाखों रुपये की धान खरीद दर्ज थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर चारों पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और सरकारी संपत्ति में हेराफेरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत ने बताया कि घोटाले में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इसके लिए संबंधित सहकारिता पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है.

यह घोटाला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग को दर्शाता है, बल्कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को भी उजागर करता है. जिला प्रशासन ने सभी पैक्स केंद्रों की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि अन्य संभावित अनियमितताओं का पता लगाया जा सके. वहीं धान घोटाला का मामला उजागर होने के बाद जनता प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

Paddy Scam In Chatra

Read more

Local News