एआई टूल GHIBLI का इन दिनों क्रेज बढ़ गया है. इसी बीच GHIBLI के उच्चारण को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.
आजकल Ghibli के जरिए फोटो बनाने का ट्रेंड बहुत चल रहा है. आमलोगों से लेकर खास लोगों तक सभी Ghibli के जरिए अपनी फोटो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही अपनी फोटो को अपने मित्रों के साथ साझा कर रहे हैं. इसी बीच लोगों में Ghibli के उच्चारण को लेकर असमंजस की स्थिति है, तो चलाई आपको बतातें हैं Ghibli का सही उच्चारण क्या है.
Ghibli एक जापानी शब्द: बता दें कि Ghibli एक जापानी शब्द है. इसका सही उच्चारण जिबली है, जबकि अंग्रेजी बोलने वाले देशों में Ghibli को गिबली और घिबली बोला जाता है. जापानी भाषा में जी (G) शब्द के लिए ध्वनि जे (J) की तरह देती है.
सोशल मीडिया पर Ghibli फोटो की भरमार: वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर Ghibli से बनीं फोटो की भरमार है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, अभिनेता राजपाल यादव सहित कई मशहूर हस्तियों की तस्वीरें Ghibli स्टाइल से बनाई गई हैं. इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड किया गया है.
स्टूडियो घिबली क्या है?: स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है. इस स्टूडियो की शुरुआत हायाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाटा और तोशियो सुजुकी ने की थी. यह कंपनी हाथ से बनाये गए चित्रों का उपयोग करके अच्छी गुणवत्ता वाली एनिमेटेड फिल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध है.
ChatGPT पर जाकर बना सकते हैं Ghibli फोटो: अगर आप Ghibli के जरिए फोटो बनाना चाहते हैं, तो आप AI टूल ChatGPT पर जाकर फोटो बना सकते हैं. ChatGPT मानव भाषा को समझता है. यह कई भाषाओं में बातचीत कर सकता है. इसके अलावा यह कोड भी लिख सकता है और एजुकेशन के क्षेत्र में वर्चुअल ट्यूटर का काम भी करता है.