Saturday, May 24, 2025

घर में लगी आग,मां- बेटे की झुलसने से मौत

Share

आंदर थाना क्षेत्र के मदिशलापुर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गई. जिसमें मां और पुत्र की जलने से मौत हो गई. मृतकों में अजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी और 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई .जबकि बड़ा बेटा करन कुमार सिंह 16 वर्ष जख्मी हो गया. आगलगी में घर का सारा समान जलकर राख हो गया.

सीवान आंदर थाना क्षेत्र के मदिशलापुर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गई. जिसमें मां और पुत्र की जलने से मौत हो गई. मृतकों में अजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी और 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई .जबकि बड़ा बेटा करन कुमार सिंह 16 वर्ष जख्मी हो गया. आगलगी में घर का सारा समान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिता देवी शनिवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे खाना बना रही थी. तभी गैस की रिसाव होने के कारण आग लग गई. हादसे के दौरान पास में ही छोटा बेटा अर्जुन सिंह सोया हुआ था और बड़ा बेटा करन सिंह चाय लाने के लिए नीचे गया हुआ था.गैस रिसाव होने के कारण घर में आग बुझाने सरिता ने प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप पकड़ लिया.ग्रामीणों ने इसकी सूचना आंदर थाना के अग्निशमन वाहन और पुलिस को दी.जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच अग्निशमन वाहन, पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.लेकिन आग बुझाने से पहले सब कुछ जल चुका था.इस आग की चपेट में आने से मां सरिता देवी और दो बेटे अर्जुन व करन झुलस गए.तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार ने मां व छोटे पुत्र अर्जुन सिंह को को मृत घोषित कर दिया.घायल बड़ा पुत्र करन को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौत के बाद अस्पताल पहुंचकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने सरिता व उनके पुत्र अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Table of contents

Read more

Local News