Sunday, March 16, 2025

घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

Share

थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहाल निवासी शिवरलन सिंह के घर से नकद सहित लाखाें रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. इस संबंध में शिवरलन सिंह ने रविवार को थाना में आवेदन दिया है.

जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहाल निवासी शिवरलन सिंह के घर से नकद सहित लाखाें रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. इस संबंध में शिवरलन सिंह ने रविवार को थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह मुझे दिल्ली में सूचना मिली कि मेरे घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचे तो देखा की 10 हजार रुपये नकद, सोने का नेकलेस दो पीस, झुमका दो पीस, टॉप्स तीन पिस, नथिया दो पीस, मांग टीका दो पीस, नोजपिन 7-8 पिस, अंगूठी तीन पीस, लॉकेट एक पिस, चांदी का पायल तीन जोड़ी, बिछिया 7-8 पिस, लॉकेट एक पिस, पाजेब दो जोड़ा, कड़ा दो जोड़ा सहित अन्य जेवरात गायब थे.

अनन्या स्टोर के फ्लेक्स बोर्ड में लगी आग

झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप शनिवार रात 12 बजे अनन्या स्टोर के फ्लेक्स बोर्ड और प्लास्टिक के तिरपाल में आग लग गयी. देर रात रास्ते से गुजर रहे लोगों इसकी सूचना संचालक विकास कुमार को फोन पर दी. मौके पर पहुंचे दुकानदार ने आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि आग पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो आसपास की दुकानें आग की चपेट में आ जाती. दुकान के फ्लेक्स बोर्ड में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका था.

Table of contents

Read more

Local News