बिहार के बांका में घरेलू कलह ने दंपत्ति का जीवन ही खत्म कर दिया. पारिवारिक क्लेश के कारण एक दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस घटना में पत्ती की मौत हो गयी है. वहीं पति जीवन और मौत से जूझ रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में पारिवारिक क्लेश के चलते एक दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पत्नी की मौत हो गई. वहीं, पति की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला की शादी एक साल पूर्व हुई थी. पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा गांव निवासी संतोष मंडल (21) व उसकी पत्नी कृति देवी (19) के बीच आए दिन कलह होते रहती थी. मंगलवार की देर रात को भी कलह हुआ. इसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया. पत्नी को जहर खाते देख पति ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की.
पति की हालत गंभीर
घटना के वक्त परिवार के सदस्य गोड्डा जिला के बौहरा गांव में सत्संग सुनने गए थे. घटना की सूचना पर पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया. पति के गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति संतोष मंडल के गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संतोष मंडल की हालत नाजुक बताई गई है. कृति देवी की शादी 2024 में हुई थी. एक माह पूर्व संतोष मंडल द्विरागमन कराकर अपनी पत्नी को घर लाया था. मृतका का मायका बौंसी थाना क्षेत्र के झपनिया गांव में था. संतोष मंडल अपने ननिहाल चचरा गांव मकान बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ रहता है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.