Wednesday, January 22, 2025

गोपालगंज के 3 लाख लोगों का राशन हो जाएगा बंद, नहीं तो 31 मार्च तक करा लें यह काम

Share

Ration Card E-KYC बिहार के गोपालगंज जिले में अब तीन लाख से अधिक लाभुकों ने अपने राशन कार्ड का e-KYC नहीं कराया है जिससे राशन कार्ड से नाम कटने का खतरा पैदा हो गया है। सरकार ने 31 मार्च 2025 तक का अतिरिक्त समय दिया है। 31 मार्च के बाद ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। राशन का उठाव कराने वाले प्रत्येक कार्डधारक की ई-केवाइसी जरूरी है। विभाग के निर्देशों के अनुसार ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसके बावजूद पूरे जिले में 3,95,079 लाभुकों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है।

अब इन लाभुकों का राशन कार्ड से नाम रद होने का खतरा पैदा हो गया है। यह स्थिति तब है जब सरकार के स्तर पर इसके लिए 31 मार्च 2025 तक की विस्तारित अवधि निर्धारित की है। इस आंकड़े में शहरी इलाके के भी राशन कार्ड धारक परिवार के लोग भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, पूरे जिले में निर्गत किए गए राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 18,85,298 है। सरकार के स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अबतक इनमें से करीब 14,32,516 लोगों ने ही अब तक ई-केवाइसी कराने का कार्य पूर्ण किया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को 31 मार्च तक ई-केवाइसी करना अनिवार्य किया गया है। इसके तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवाइसी संबंधित जनवितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए राशन कार्ड धारक लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की गई है।सरकार ने ई-केवाइसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने का प्रविधान किया है। 31 मार्च 2025 तक ई-केवाइसी नहीं कराने वाले परिवार के सदस्य के नाम पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा। साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा।

ई-केवाइसी कराने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने निर्धारित अवधि में ई-केवाइसी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि में सीडिंग से वंचित लाभुकों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर डोर-टू-डोर अभियान चलाने को कहा गया है।

जानिए कहां कितने लाभुकों ने नहीं कराई ई-केवाइसी

प्रखंडराशन कार्ड में कुल सदस्यई-केवाइसी से वंचित लोगों की संख्या
कुचायकोट27451159482
थावे7977614961
गोपालगंज15927634495
मांझा16460840069
बरौली22816145482
सिधवलिया13758329013
बैकुंठपुर17795729429
कटेया8201915463
हथुआ12947826734
भोरे11394625837
फुलवरिया7253013633
पंचदेवरी7229316826
विजयीपुर8836320854
उचकागांव10480022801
कुल18,85,2983,95,079

Read more

Local News