गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मानव तस्करी की शिकार तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. तीनों को आंध्र प्रदेश ले जाया जा रहा था. इस घटना में शामिल तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में दो लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला भी इस घटना में शामिल है.
जानकारी के अनुसार, एसपी अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी में कुछ नाबालिग लड़कियों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की जिसमें सफेद रंग की गाड़ी से तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया. साथ ही गाड़ी से आंध्र प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में शेख मुर्तजा (उम्र 65 वर्ष), पिता-मस्नात साहेब, नरसरावपेट (आंध्र प्रदेश) और पोपुरी बेंकटेश्वर राव, नवोदयनगर, थाना-गुंटूर, जिला-गुंटूर (आंध्र प्रदेश) हैं. जबकि एक अन्य महिला ऑगस्टीन सोरेन सुंदरपहाड़ी थाना गोड्डा के बड़ा कालाजोर की रहने वाली है.
एसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन नाबालिगों को किस लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी के अनुसार इन बच्चों के माता-पिता को काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर अलग-अलग घरों में बेच दिया जाता है. पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं. लोग उनकी गरीबी का फायदा उठाते हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.