दिशोम जाहेरगाढ़ गोड़गोड़ा बालीगुमा की ओर से 23 मार्च को दिशोम बाहा मिलन समारोह का आयोजन होगा. इसमें शहर समेत पूर्वी सिहभूम जिले विभिन्न जगहों से समाज के लोग बाहा नृत्य में शामिल होंगे.
दिशोम जाहेरगाढ़गोड़गोड़ाबालीगुमा की ओर से 23 मार्च को दिशोम बाहा मिलन समारोह का आयोजन होगा. इसमें शहर समेत पूर्वी सिहभूम जिले विभिन्न जगहों से समाज के लोग बाहा नृत्य में शामिल होंगे. जानकारी रविवार को दिशोम जाहेरगाढ़ समिति के अध्यक्ष फतेहचंद टुडू ने बालीगुमा के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि धाड़ दिशोम देश परगना बैजू मुर्मू और झामुमो नेता महाबीर मुर्मू रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में फतेहचंद टुडू, मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा रमेश मुर्मू, माझी बाबा सोमाय सोरेन, सनातन टुडू, सुखलाल टुडू, राखाल सोरेन, दुर्गा सोरेन, रंजीत सोरेन, नवीन हांसदा, संदीप किस्कु, सुषमा बास्के, सुकमती भूमिज, सरोजिनी हांसदा, मनीषा मुर्मू आदि उपस्थित थे.PauseMute
बाहा नृत्य दल को किया गया है आमंत्रित
सचिव मदन मोहन सोरेन ने बताया कि बाहा नृत्य के कई दलों को आमांत्रित भी किया गया है. इसमें आदिवासी खेरवालरूसिकामाडवा सोरबिला,धालभूमगढ़ और संयुक्त वन अधिकार समिति गोड़गोड़ा, बालीगुमा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.बाहा नृत्य के बाद लांगड़े नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.बाहा मिलन समारोह में संताल समाज के मान्यतानुसार मानव समाज की उत्पत्ति, ऐतिहासिक घटनाएं, लुगुबुरु घंटा बाड़ी तथा कापी बुरु में पंडित रघुनाथ मुर्मू द्वारा ओलचिकी का आविष्कार आदि की झांकी आकर्षक का केंद्र बनेगा.