Sunday, April 20, 2025

गैंगस्टर प्रिंस व गोपी खान के गिरोह के अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

Share

गोविंदपुर के सब्जी बाजार में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने पाया काबू

गैंगस्टर प्रिंस खान एवं गोपी खान गिरोह का एक सक्रिय सदस्य नौशाद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भूली जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग से पुलिस ने उसे चोरी की बाइक व एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम गठित कर जोनल ट्रेनिंग स्कूल, गुलजारबाग मार्ग पर वाहन चेकिंग जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने नौशाद आलम को जांच के लिए रोका. वाहन से कागजात की मांग करने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान व गोपी खान गिरोह के लिए चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार-गोली सप्लाई करने का काम करता है.

दूसरे अपराधी को हथियार सप्लाई करने की थी योजना :

एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये अपराधी नौशाद आलम ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके भाई गोपी खान के कहने पर वह चोरी की बाइक व हथियार सप्लाई कर दूसरे अपराधी को देने वाला था. कुछ दिन पूर्व गोपी खान ने उसे इसकी व्यवस्था करने को कहा था. हथियार व बाइक का डिलीवरी लोकेशन मिलते ही वह इसे दूसरे अपराधी को सौंपने की तैयारी में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

गैंगस्टर फहीम खान के करीबी का दामाद है नौशाद :

पकड़ा गया नौशाद गैंगस्टर फहीम खान के करीबी माने जाने वाले मंसूर का दामाद है. जानकारों की माने, तो मंसूर एक समय में फहीम खान का खासमखास हुआ करता था. फहीम खान के इशारे पर वह रेलवे का काम मैनेज करता था.

प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पहले से चल रही है कार्रवाई :

बता दें कि हाल ही में धनबाद मंडल कारा में एक छापेमारी अभियान के दौरान इस गिरोह से जुड़े तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये थे. इस संबंध में धनबाद थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में अबतक गिरोह के करीब आठ सदस्यों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके आधार पर पुलिस द्वारा प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त कर अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों में भी पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल :

पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक शंकर कामती, बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, बैंकमोड़ थाना के पुअनि सुमन सौरभ, सअनि दिनेश कुमार, हवलदार सुभाष प्रसाद यादव, आरक्षी चितरंजन महतो, नरेन्द्र कुमार आदि.

Table of contents

Read more

Local News