Monday, April 28, 2025

गुमला रोड एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

Share

गुमला: जिला में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी है. अज्ञात वाहन की टक्कर से से दुर्घटना हुई है, ये हादसा टोटो थाना क्षेत्र के खरका चौक के पास हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

सड़क हादसा की जानकारी मिलने के बाद टोटो थाना में पदस्थ एसआई इमानुएल कोंगाड़ी घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तीन युवकों को रविवार रात सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत के बाद की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों के घरों में मातम पसर गया है. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवकों की बहन की हाल ही में चंदाली गांव में शादी हुई थी. तीनों युवक बहन के घर चंदाली आए हुए थे. दरअसल युवक के माता-पिता ने बेटी के घर कुछ सामान देने के लिए युवकों को वहां भेजा था. रात को बहन के यहां खाना खाने के बाद तीनों ने घर जाने का फैसला किया. लेकिन बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने युवकों को रात में जाने से मना करते हुए कहा कि सुबह होते ही घर के लिए निकल जाना लेकिन युवकों ने रात में ही जाना की बात कही और तीनों युवक बाइक पर सवार होकर घर की ओर निकल दिए.

इसी बीच खरका चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सभी के शवों को सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. मृतकों में चेगरी के रहने वाले शिवचरण उरांव, रोहित उरांव और सतीश उरांव जो अरंगी झरिया टोली के रहने वाले हैं. इन सभी युवकों की उम्र 18 साल है.

Read more

Local News