Wednesday, May 14, 2025

गुमला में शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

Share

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में शामिल होने गई नाबालिग से छह युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता के पिता ने आरापियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराई है.

इस संबंध में सुरसांग थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह था, जहां सिमडेगा जिले से बाराती आए थे. रात करीब 9 बजे शादी में शामिल होने आई उसी गांव की एक नाबालिग अपनी सहेलियों के साथ शौच के लिए बाहर निकली. इसी दौरान बाराती पक्ष के कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर लड़कियों से छेड़खानी करने लगे. छेड़खानी से तंग आकर सभी लड़कियां वहां से भाग गई. लेकिन एक नाबालिग को युवकों ने पकड़ लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवक फिर नाबालिग को जंगल में ले गए. जहां उसके साथ बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान नाबालिग अचेत हो गई. युवकों ने समझा कि वह मर गई. जिसके बाद सभी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. रात में जब नाबालिग को होश आया तो वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

जिसके बाद अगले दिन पीड़ित नाबालिग के पिता ने सुरसांग थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, बिमल कुमार, संजू राम, दिनेश तिर्की उर्फ ​​नितिन और सिमडेगा जिले के पाकरटाड़ थाना क्षेत्र के अर्पण रोशन सोरेंग, अमरदीप कुल्लू शामिल हैं. सभी के खिलाफ सुरसांग थाना में कांड संख्या 04/2025 दर्ज कर उसे धारा 70(2)/138 बीएनएस 2023 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4/6 के तहत जेल भेज दिया गया है.

Read more

Local News