Sunday, February 23, 2025

गुमला में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक शख्स ने हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी.

Share

Husband Killed Wife In Gumla

गुमलाः जिला के अल्बर्ट एक्का प्रखंड के जारी थाना क्षेत्र के सीकरी पंचायत अंतर्गत पुण्डी गांव में एक शख्स ने हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रातभर घर के कमरे में पत्नी की लाश के सामने बैठा रहा. सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी किशोर टोप्पो को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

पति-पत्नी के बीच रात में हुआ था झगड़ा

मृतका की पहचान सलोनी टोप्पो (32) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मम्मी और पापा शनिवार को किताम बाजार आलू बेचने के लिए गए हुए थे. शाम के वक्त जब दोनों बाजार से घर आए तो पापा नशे में धुत थे. शाम से ही दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. खाना खाने के बाद फिर से मम्मी-पापा दोनों के बीच लड़ाई होने लगी. इसी क्रम में पापा ने हॉकी स्टिक उठाकर मम्मी की पिटाई करने शुरू कर दी. जिससे मम्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी के शव के पास रातभर बैठा रहा पति

वहीं घर में चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गए, लेकिन पापा ने दरवाजा खोलने पर मुझे भी मारने की धमकी दी. मैं डर से एक कोने में बैठ गया. रात भर पापा मम्मी के शव के पास बैठे रहे. रविवार की सुबह पूरे गांव के ग्रामीण घर पहुंच गए और दरवाजा खोलने का दबाव बनाने लगे. लेकिन पापा ने मुझे दरवाजा खोलने से मना कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घर के दरवाजा को तोड़ दिया. अंदर देखा कि मम्मी मृत पड़ी हुई थी. ग्रामीणों ने पापा को पकड़ लिया. लेकिन पापा गांव वालों के चंगुल से भगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी.

जारी थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इधर, जानकारी मिलने के बाद जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मामले में जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि आरोपी घटना के पूर्व नशे की हालत में था और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है.आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

Read more

Local News