गिरिडीह: भारी उत्साह और उल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया गया. जिले के लगभग सभी पंचायतों के अलावा शहरी इलाके में शनिवार देर रात अखाड़े लगे. शहर में लोग अखाड़ों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते रहे. लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए.
रविवार रात विभिन्न समितियों द्वारा झांकी निकाली गई. झांकियों में सबसे आकर्षण का केंद्र ‘छावा’ की झांकी रही. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे छत्रपति संभाजी महाराज को बंधक बनाकर उन्हें औरंगजेब ने पीड़ा दी. इसके अलावा भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण के साथ हनुमान की झांकी भी लोगों को आकर्षित करती रही.
भगवान भोलेनाथ और उनकी टोली की झांकी ने भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इस दौरान बब्बर शेर गीत पर भी लोग झूमते रहे. यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के तत्वावधान में और माता अहिल्याबाई होलकर वाहिनी के बैनर तले बच्चियों ने शाम को भी प्रदर्शन किया. वहीं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इधर, स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार भी देर रात तक शहर में डटे रहे. वह अलग-अलग स्थानों पर बने कई मंच पर भी पहुंचे. जहां उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ने लोगों को रामनवमी की बधाई दी. दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर अखाड़ा समाप्त होने तक जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी आबिद खान समेत दर्जनाधिक पदाधिकारी और जवान भी डटे रहे. इस दौरान विभिन्न समितियों के सदस्यों का सहयोग भी प्रशासन को मिलता रहा.