गिरिडीह में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना यात्री बस और मछली लदी पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर है. घटना में घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
झारखंड के गिरिडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक यात्री बस और मछली लदी पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा की है, जो सोमवार सुबह चार बजे घटी. जानकारी के अनुसार, कोलकाता से झारखंड के राजधनवार तक चलने वाली कादरी नामक यात्री बस जीटी रोड़ औरा में ब्रेक डाउन होकर खड़ी थी. इसी बीच डुमरी से बगोदर की ओर आ रही मछली लदे पिकअप वैन ने खड़ी बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक की मौत हो गई. साथ ही खराब बस की रिपेयरिंग करने के लिए गाड़ी के नीचे घुसा व्यक्ति भी एक्सीडेंट की चपेट में आ गया. यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल
हादसे में घायल व्यक्ति बस चालक के घर का सदस्य बताया जा रहा है. इधर घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने पिकअप वैन में दबे शव को निकालने का काम किया. साथ ही घटना में घायल युवक को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
मृतक की हुई पहचान
सड़क हादसे के बाद कुछ देर के लिए जीटी रोड औरा में जाम की स्थिति बन गई थी. लेकिन दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को हटाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान मो बसीर के रूप में की है, जो सरिया का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.