Wednesday, March 12, 2025

गिरिडीह में फूलों के पंखुड़ी से गुलाल बनाया गया है. लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है.

Share

Gulal prepared from flowers

गिरिडीह: जिले में इस बार फूलों की पंखुड़ियां को मिलाकर गुलाल तैयार किया जा रहा है. गुलाब, गेंदा, पलाश के साथ गुलाल बनाया गया है. जिसकी भारी मांग हो रही है. इस गुलाल को बनाने का काम झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस ) की बहनों ने किया है. पलाश के केंद्र में इस गुलाल की बिक्री की जा रही है. गिरिडीह समाहरणालय में भी इसका स्टॉल लगाया गया है जहां लोग इस गुलाल को खरीद रहे हैं.


पलाश से जुड़ी कांती कुमारी ने बताया कि झारखंड राज्य अजीविका संवर्धन सोसायटी की दीदियों के द्वारा प्राकृतिक तरीके से गुलाल बनाया गया है. दीदियों के द्वारा गेंदा फूल, गुलाब फूल और पलाश फूल के पंखुड़ियों का उपयोग कर गुलाल बनाया गया है. इस गुलाल को लगाने से त्वचा पर किसी प्रकार का विपरीत असर नहीं पड़ता है. इस गुलाल की मांग बहुत ही अधिक है. समाहरणालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मियों के अलावा कई नेता, हम लोग भी इस गुलाल को खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस गुलाल को छोटे और बड़े पैकेट में पैक किया गया है. इस बार महिलाओं की कई समूह इस कार्य में जुटी रही.

गुलाल को खरीदने पहुंचे कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर गिरिडीह की बहनों ने बेहतर प्रोडक्ट बनाया है. फूलों के सहयोग से बनाए गए यह गुलाल न सिर्फ सुगंधित हैं, बल्कि काफी मुलायम भी हैं. उन्होंने कहा कि यह गुलाल दोहरा काम कर रहा है. जहां इसको लगाने से लोगों की त्वचा पर विपरीत असर नहीं पड़ेगा. वहीं इसकी बिक्री से इस कार्य में जुटी ग्रामीण महिलाओं को सीधा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पाद का समर्थन लोगों को करना चाहिए.

Read more

Local News