गिरिडीह: दो वाहन के बीच टक्कर के बाद एक कंटेनर में आग लग गई. आग लगने से कंटेनर में रखा लाखों के रेफ्रीजिरेटर जलकर राख हो गए. हादसा दिल्ली- कोलकाता नेशनल हाइवे की है. घटना डुमरी थाना इलाके के कुलगो टॉल प्लाजा के पास घटी है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को कंटेनर ने पीछे से दूसरे मालवाहक को टक्कर मार दी. इससे कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जोरदार टक्कर के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. हादसे के थोड़ी देर बाद कंटेनर से धुआं निकलता दिखाई देने लगा. इस दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कंटेंनर के पिछले दरवाजे को खोल दिया तो पता चला कि आग अंदर से धधक रही है.
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
इस बीच कुछ लोगों ने कंटेनर के अंदर के सामना को निकालने का प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. चूंकि डुमरी में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है ऐसे में एक घंटे बाद गिरिडीह से दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक कंटेंनर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया था.
‘डुमरी में घटे हादसे के दौरान कंटेनर में आग लगी थी. आग के पीछे कारण दुर्घटना बताया गया है. वैसे तो अभी तक वाहन के चालक या मालिक सामने नहीं आए हैं लेकिन जानकारी मिली है कि वाहन में 50 से अधिक फ्रीज थे इनमें 12 फ्रीज को सुरक्षित कर लिया गया है जबकि बाकी फ्रीज पूरी तरह जल गए हैं. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है’: रवि रंजन सिंह, फायर स्टेशन ऑफिसर

