- गिरिडीह: जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है, यहां पर एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई है. घटना तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र की है. जिनकी हत्या हुई है, उनमें बरदौनी गांव निवासी चारो हेम्ब्रम की 29 वर्षीय पत्नी रेणुवा टुडू, 6 वर्षीय पुत्र सतीश हेम्ब्रम और 9 वर्ष की सरिता हेम्ब्रम शामिल हैं.
रेणुवा और सतीश का शव पनियाय गांव में पेड़ से लटका मिला है, जबकि सरिता का शव तालाब में मिला है. घटना की जानकारी मंगलवार के दिन ने पुलिस को लगी. जिसके बाद खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतका रेणुवा के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और लोगों का जुटान हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने खोजी कुत्ते के साथ-साथ फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सोमवार की रात को झगड़ा होने के बाद शव मिला है. लोगों ने कहा कि मृतका पुत्री की आंख में गंभीर चोट है. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
पूर्व विधायक पहुंचे, दोषी को गिरफ्तार करने की मांग
इधर, घटना की सूचना पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी मौके पर पहुंचे. राजकुमार यादव ने घटना की निंदा की और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
जल्द होगा उद्भेदन- एसडीपीओ
खोरी महुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हर एक बिंदु पर जांच हो रही है. मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक की टीम ने भी सबूत इकट्ठा किया है.