गिरिडीह में झामुमो के अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं विधायक कल्पना सोरेन और मंत्री सुदिव्य, कहा- गांडेय को मिलेगी नई पहचान
गांडेय, गिरिडीहः झामुमो की ओर से गुरुवार को गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में आभार सह संवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. इस मौके पर मंत्री सुदिव्य ने कहा कि गांडेय विधानसभा की आंदोलनकारी धरती ने राज्य को हमेशा एक नई दिशा देने का काम किया है. गांडेय में झामुमो की जड़ें काफी मजबूत हैं और इसे उखाड़ने का सपना देखने वाले हमेशा मुंह के बल गिरे हैं.
मंत्री ने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में थे, तब भी गांडेय की जनता ने वही साहस दिखाया और षड्यंत्रकारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड और विशेष कर गांडेय की धरती में हर अन्याय के प्रतिकार करने की क्षमता है. उन्होंने भाजपा का करारा प्रहार करते हुए कहा कि षड्यंत्र करने वाली भाजपा यहां के साहसी जनता के निर्णय के सामने तिनके की तरह बिखर जाएगी.
गांडेय विधानसभा की बदलेगी सूरतः मंत्री
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गांडेय की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा वह हृदय की गहराइयों से जनता का धन्यवाद करते हैं. सिर्फ 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए ही नहीं, बल्कि गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए वह यहां की जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि आपने एक विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के समकक्ष के प्रत्याशी को चुना है, जो गांडेय की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेंगी.
झारखंड के लिए गुरु जी ने खपा दिया पूरा जीवन
वहीं सभा को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने सबसे पहले गांडेय की जनता का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया. सभा में विधायक कल्पना ने कहा कि झारखंड राज्य की अस्मिता के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपना घर-बार के साथ सब कुछ त्याग दिया. उन्हीं की कर्म भूमि गिरिडीह के गांडेय में उन्हें जिम्मेवारी मिली है. विधायक ने आगे कहा कि गुरु जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर झारखंड को पहचान दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया. आज उसी सोच के साथ हेमंत सोरेन आगे बढ़ रहे हैं.
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की धरती में झामुमो और झारखंड की नाभी गड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए किसी भी कीमत पर झारखंड को झुकने नहीं दिया जाएगा. झारखंड को एक विशिष्ट पहचान दिलाना है, ताकि हर जगह झारखंड का नाम गर्व से लिया जाए. कल्पना सोरेन ने कहा गांडेय को झारखंड के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई जाएगी. गांडेय की जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा.
इन नेताओं ने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो नेता प्रणव वर्मा समेत अन्य लोगों संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद, झामुमो नेता विजय सिंह, जाकिर हुसैन, मोहम्मद फखरुद्दीन, इनामुल हक, शाहनवाज अंसारी, शिबू मुर्मू, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रमिला मेहरा समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.