गिरिडीह: पुलिस की तत्परता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. यह मामला गिरिडीह-डुमरी पथ का है. इस सड़क पर लूट का प्रयास किया गया. मार्ग को अवरुद्ध कर वाहनों को भी रोक दिया गया. एक दो वाहन पर पथराव किया गया, लेकिन समय पर पीरटांड थाने की पुलिस आ पहुंची. हालांकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि कठुवारा की है.
इस मामले की जानकारी गुरुवार को जिले के एक नामी कम्पनी के वाहन चालक ने दी. बताया कि वह कम्पनी का वाहन लेकर इस मार्ग से गुजर रहा था. रात लगभग 11:30 बजे अचानक मार्ग के बीच में पत्थर रखा दिखा तो वाहन का ब्रेक लगाया. इस दौरान कुछ अन्य वाहन भी वहां पर रुक गये. वाहनों के रुकते ही पथराव शुरू हो गया. इसी बीच एक बाइक चालक गुजरा जिसने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पुलिस को भी मिली और चंद मिनट में ही पुलिस वहां पहुंच गई.
पुलिस के पहुंचते ही अपराधी जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस ने कहा कि अपराधी एक दर्जन से अधिक संख्या में थे. बताया कि अपराधी किसी को लूटने में सफल नहीं हो सके. हालांकि पथराव से उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
इधर, पीरटांड थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है. कहा है कि सूचना पर वह तुरंत ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए जिसके बाद अपराधी भाग गए. वैसे इस मामले की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पूरी योजना विफल कर दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मार्ग पर हमेशा एक्टिव रहती है. लोग निर्भीक होकर सफर कर सकते हैं. जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की है उन्हें ढूंढा जा रहा है.
यहां बता दें कि गिरिडीह-डुमरी पथ पर कभी अपराधियों का राज रहता था. पांच से छः वर्ष पहले तक अपराधी अंधेरा होने के बाद इस पथ के अलग-अलग स्थानों पर मार्ग को अवरुद्ध कर लूटपाट करते थे. राहगीरों को लूट लिया जाता था. हालांकि पुलिस एक्टिव हुई और एक के बाद एक सड़क लूटेरे पकड़े जाने लगे तो घटना पर रोक लगी.