भागलपुर में दिल दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. सिर्फ गाड़ी का शीशा टूट जाने से एक व्यक्ति को लाठी से पीटकर हत्या कर दी गयी है.
अनजाने में गाड़ी का शीशा टूट जाने पर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक में भोला तांती (61) की दिन-दहाड़े पड़ोसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आसपास लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठायी. घटना दिन के तीन बजे की है. मृतक के घर की कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. इशाकचक थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक भोला तांती की पत्नी परिया देवी ने बताया कि पति राज मिस्त्री का काम करते थे. पिछले दो साल से आंख से काफी कम दिखाई देने पर वह घर में ही रहते थे. लाठी के सहारे घर के आसपास घूमते थे. दंपति को दो पुत्र व दो पुत्री है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिटाई के समय लोग देखते रहे. बचाने कोई नहीं आया. हालांकि, घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है. पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुट गयी है. एफएसीएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है.
मैजिक गाड़ी का टूटा था शीशा
घटनास्थल पर बताया गया कि कम दिखाई देने पर मृतक भोला मंडल को स्थानीय बच्चे अक्सर चिढ़ाया करते थे. किसी बच्चे के चिढ़ाने पर भोला पत्थर उठाकर फेंका था, जो कि वहां खड़ी पड़ोसी अरुण तांती की मैजिक गाड़ी के शीशे पर जा लगी, जिससे शीशा टूट गया. इसी गुस्से में आरोपित अरुण तांती ने शीशा तोड़ने का आरोप लगाकर उसी की लाठी छीनकर उसे पीटने लगा. मृतक की पत्नी परिया देवी का कहना है कि अरुण उसे तब तक पीटते रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. स्थानीय रजनीकांत सिन्हा ने भी कहा है कि भोला तांती ने बच्चे के चिढ़ाने पर पत्थर फेंका था, जिससे गाड़ी का शीशा टूटा.
पैर गमछा से बंधा था और मुंह में कपड़ा ठूंसा था
मृतक की छोटी बहु पार्वती देवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची, तो ससुर का दोनों पैर गमछा से बंधा हुआ था. मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. शरीर में कुछ जान बची थी. अपने बच्चे से मुंह में पानी दिलवायी. इसके बाद ससुर की मौत हो गयी. इधर, मृतक की समधन शांति देवी ने भी कहा है कि समधी भोला तांती की पिटाई होते हुए लोग देखते रहे. छुड़ाना तो दूर किसी ने उसके घर तक सूचना नहीं दी. इन्होंने कहा कि अरुण तांती ने पूर्व में उनकी बेटी के साथ भी मारपीट किया था. यह भी आरोप लगाया कि भोला तांती के जमीन पर आरोपित की नजर है. पहले भी मारने का प्रयास किया था.
सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस तरह की पहली घटना है, जब मामूली विवाद में हत्या कर दी गयी. पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है.