Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी के एक मॉल में भीषण आग लगी, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई

Share

 गाजियाबाद के थाना कविनगर स्थित राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर के आदित्य टावर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग काफी भीषण थी. आदित्य टावर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. जहां पर विभिन्न कंपनियों के दफ्तर हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते कई लोग बिल्डिंग में फंसे गए, जिनको पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू करने का काम किया गया. नजदीकी अस्पतालों से एम्बुलेंस बुलाई गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए. हालाँकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य टावर की सातवीं मंजिल पर आग लगी थी, जिसके चलते बिल्डिंग में धुआं भर गया. धुआं भरने के चलते लोग बाहर नहीं निकल सके. दमकल विभाग द्वारा हाइड्रॉलिक सीढ़ी के माध्यम से लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, दोपहर क़रीब तीन बजे फ़ायर स्टेशन कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल गाड़ियां कोतवाली, वैशाली और साहिबाबाद फ़ायदे स्टेशन से घटना स्थल से ही रवाना की गई. घटना स्थल पर हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म भी भेजे गए. इलेक्ट्रिकल साफ़ तौर स्टोर में आग फैली हुई थी, जिसके चलते पूरी बिल्डिंग में धुआँ भर गया था. पीछे से धुआँ भरने के कारण लोग बिल्डिंग में फंस गये और नीचे आने में मुश्किल हो रही थी. क़रीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया. जितने लोग फंसे हुए थे, उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

आदित्य टावर को जारी किया गया था नोटिस: मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित आदित्य टावर को अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न होने के चलते नोटिस जारी किया गया था. नोटिस पर संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते CJM कोर्ट में वाद दायर किया गया था.

गाजियाबाद अग्निशमन विभाग द्वारा हाल ही में विशेष अभियान संचालित किया गया था. विशेष अभियान के तहत शैक्षिक, औद्योगिक, व्यावसायिक, आवासीय आदि परिसरों की समय-समय पर फायर सेफ्टी को लेकर चेकिंग और ऑडिट किया जाता है. ऑडिट के दौरान अग्नि सुरक्षा के लिए इंतजामों को परखा जाता है. ऑडिट के दौरान कमियों को चिन्हित कर ठीक करने का काम किया जाता है. अग्निशमन विभाग द्वारा संचालित की गई विशेष अभियान के दौरान गाजियाबाद में 40 इमारतें ऐसी मिली थी, जहां पर अग्नि सुरक्षा के मानकों के अनुरूप पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.

राहुल पाल के मुताबिक मानकों के अनुरूप फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम न होने पर सभी 40 इमारतें को नोटिस दिए किए गए हैं. 35 ऐसी इमारतें हैं, जिनको कई बार अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को मानकों के अनुरूप दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन कई बार नोटिस मिलने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. सभी 35 बिल्डिंग के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है.

कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग

Read more

Local News