फतुहा थानाक्षेत्र के सैदपुर गांव में हथियारों से लैस अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले परिवार को सदस्यों को भय दिखाकर बंधक बनाया. इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया.
Patna News: पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के सैदपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार सात-आठ की संख्या में आए बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को भय दिखाकर बंधन बना लिया. इसके बाद उन लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने घर में रखे करीब 5 लाख के जेवरात, 20-25 हजार नगद समेत 2 महंगे मोबाइल फोन भी ले गए. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. परिवार के सदस्यों के अनुसार डकैत 7-8 की संख्या में थे और सभी हथियार से लैस थे
डकैतों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले डकैतों ने छत की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया. फिर हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने शोर मचाए जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी. डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने अनुसंधान की बात दोहराते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.
लोगों में दहशत का माहौल
फतुहा थाने की पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी है. वहीं डकैती की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी 1, फतुहा निखिल कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी होगी.