Thursday, March 20, 2025

गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिली तो भड़का प्रेमी, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा टेलीकॉम ऑफिस

Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में सनकी आशिक का हंगामा देखने को मिला है. गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिलने पर आक्रोशित प्रेमी कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंचा, जहां उसने जमकर तोड़फोड़ की. आरोप था कि टेलीकॉम ऑफिस ने युवक को उसकी गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स देने से मना कर दिया था

 गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं निकालने से नाराज सनकी आशिक कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंच गया. उसने कार्यालय में मौजूद महिला कर्मियों से बदसलूकी की. उनके साथ धक्का-मुक्की करके कार्यालय में लगे शीशे को तोड़ने लगा. टैपिंग गिलास टूटने के बाद बम फटने जैसी आवाज हुई. इसके बाद स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी. तोड़-फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर कार्यालय से बाहर लाया गया. वहां लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. 

नंबर का डिटेल नहीं बताने पर हुआ आक्रोशित

घटना की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम भी पहुंची. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. दौरान वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए टेलीकॉम ऑफिस आया था. मोबाइल नंबर उसने गर्लफ्रेंड का बताया. कार्यालय में कर्मियों ने किसी भी नंबर की डिटेल नहीं देने की बात कही तो वह आक्रोशित होकर गाली-गलौज करके चला गया. बुधवार दोपहर वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था. कार्यालय के अंदर घुसते ही एक महिला कर्मी से गाली- गलौज व बदसलूकी करने लगा. कुल्हाड़ी से टैपिंग ग्लास पर वार करने लगा. हालांकि, घटना को लेकर देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें

दूसरी तरफ, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंदिर का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वीएचपी ने अब 21 मार्च यानी शुक्रवार को शहर बंद का ऐलान किया है. विहिप के प्रातीय अध्यक्ष संजीव सिंह ने बुधवार को शहर के सरैयागंज टावर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद ने मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है. बता दें, रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के विस्तार के लिए 10 मार्च को रातों-रात दो प्राचीन मंदिरों को तोड़कर हटा दिया गया. हालांकि, जिला प्रशासन ने पुराने मंदिर से ठीक सटे एक नए मंदिर का निर्माण भी कराया है और विधिवत उसकी पूजा पाठ भी हुई है. पुराने मंदिर में कंक्रीट की मूर्ति स्थापित थी, उसकी जगह संगमर्मर की मूर्ति स्थापित की गई है. बता दें, एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए यह कार्रवाई की गई है.

Read more

Local News