Saturday, March 15, 2025

गर्मी ने दी दस्तक, झारखंड के पांच जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट

Share

गर्मी ने झारखंड में दस्तक दे दी है. इन पांच जिलों में रविवार को हीट वेव का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

रांची: मार्च महीने में दूसरे सप्ताह में ही झारखंड के कई जिलों में तपिश भरी गर्मी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. कई जिलों में गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है.

आज 15 मार्च को राज्य के सात जिलों गढ़वा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो और धनबाद के कई इलाकों में (हीट वेव) चलने की सूचना है. वहीं मौसम केंद्र रांची ने कल 16 मार्च के लिए भी राज्य के पांच जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम केंद्र रांची ने हीट वेव की अधिक संभावना वाले जिलों के लोगों के लिए इससे बचने के लिए विशेष सलाह भी दी है.

इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में जिन पांच जिलों में हीट वेव (Heat wave) का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. इन जिलों में रविवार दोपहर के बाद से हीट वेव चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग की खास अपील

  • मौसम विभाग ने शनिवार को जो सात जिला हीट वेव के प्रभाव में हैं या कल जिन 05 जिलों में उष्ण लहर (हीट वेव) चलने की प्रबल संभवना है. उन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए मौसम केंद्र रांची ने विशेष अपील जारी की है.
  • हीट वेव वाले जिला में रहने वाले लोग दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक घर से बाहर धूप में न निकलें.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, प्यास नहीं लगने के बावजूद कुछ कुछ देर पर पानी पीते रहें.
  • सफेद या हल्के रंग के ढीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े पहनें.
  • शराब, चाय, कॉफी, कोल्डड्रिंक्स से परहेज करें.
  • हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और बासी भोजन से परहेज करें.
  • घर को ठंडा रखें.
  • घर से निकलना हो तो पूरे बदन को ठीक से ढकें. सिर पर टोपी या गमछा और साथ में पानी लेकर ही घर से निकले.
  • खुद के साथ अपने मवेशियों, पालतू पशुओं का भी ख्याल रखें, उन्हें छाया में रखें. पर्याप्त मात्रा में समय समय पर पानी पिलाते रहें.
Yellow alert for heat wave in five districts of Jharkhand

19-20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में राहत वाली खबर यह दी है कि 19 मार्च को सुबह 8.30 से 20 मार्च की सुबह 8.30 तक कोल्हान के तीन जिलों में आसमान में बादल और हल्की वर्षा की संभावना है. इस वजह से इन जिलों में प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

Yellow alert for heat wave in five districts of Jharkhand

कैसा रहेगा राजधानी और आसपास का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 मार्च को रांची और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम शुष्क ही रहेगा. रविवार को रांची के तापमान 21 से 31℃ के बीच में रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

18 मार्च को रांची के साथ-साथ आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहेगा जबकि 19 मार्च को फिर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 20 और 21 मार्च को रांची और आसपास के इलाकों में सामान्यतः आसमान में बादल छाने और हल्की वर्षा की संभावना है.

राज्य का न्यूनतम तापमान खूंटी में रहा

मौसम केंद्र रांची के अनुसार 15 मार्च को राज्यभर का न्यूनतम तापमान खूंटी में 15.2℃ रिकॉर्ड हुआ. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 15.2℃ रहा. इसी तरह जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 20.7℃, डालटनगंज का 18.5, बोकारो का 18.5℃ और चाईबासा का न्यूनतम 18.4℃ रहा.

इसी तरह बाबा नगरी देवघर का न्यूनतम 18.8℃, गोड्डा का 19.5℃, लातेहार का 21.1℃, पाकुड़ का न्यूनतम तापमान 18.8℃ और हजारीबाग का 16.4℃ रहा. वहीं सिमडेगा का आज न्यूनतम 15.5℃ रिकॉर्ड हुआ है.

Yellow alert for heat wave in five districts of Jharkhand

Read more

Local News