बिहार के स्कूलों में जल्द ही गर्मी की छुट्टियां होने वाली है. इससे पहले भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल, भागलपुर जिले के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
बिहार के स्कूलों में मई महीने से ही गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी. गर्मी की छुट्टी होते ही कई लोग किसी हिल स्टेशन या फिर तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा निर्णय रेल यात्रियों के लिए लिया गया है. दरअसल, भागलपुर के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट तक चलेगी और भागलपुर के नवगछिया स्टेशन पर इसका ठहराव होगा.
ट्रेन का रास्ता हाजीपुर और गोरखपुर के जरिए होगा
जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन का रास्ता हाजीपुर और गोरखपुर के जरिए होगा. वहीं, भागलपुर के नवगछिया से चलने वाले इस स्पेशल ट्रेन को लेकर खास बात यह कही जा रही है कि, इसमें सभी बोगी जनरल कोच होंगी, जिससे आम यात्रियों को सस्ता और सुविधाजनक सफर मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को कहीं ना कहीं बड़ी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि, ट्रेन नंबर 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून 2025 तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन हर रविवार को चलेगी.
स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग कुछ इस प्रकार होगी
वहीं, ट्रेन की टाइमिंग की बात की जाए तो, यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी, जिसके बाद नवगछिया शाम 7:02 बजे पहुंचेगी. तो वहीं, अगले दिन सुबह 9:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. दूसरी तरफ वापसी में ट्रेन नंबर 05741 अयोध्या कैंट से न्यू जलपाईगुड़ी तक 19 मई से 30 जून 2025 तक हर सोमवार को सुबह 11:40 बजे रवाना होगी. यह भागलपुर जिले के नवगछिया अगले दिन तड़के सुबह 2:12 बजे पहुंचेगी जो सुबह 9:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 जनरल कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. बता दें कि, यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर के तीर्थ यात्रियों के लिए बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल, इस ट्रेन के शुरू होने से अयोध्या और गोरखपुर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को फायदा तो होगा ही लेकिन साथ ही साथ सिलीगुड़ी और इसके आस-पास के इलाके में जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी.