Wednesday, January 22, 2025

गरम प्लास्टीक की तरह पिघलताल है यह कोलेस्ट्रॉल, आज हीं शुरू कर दें इस चीज का सेवन, फिर कभी नही जकड़ पाएगाी बीमारिया!

Share

आज कल की खराब जीवनशैली और खान-पान में बदलाव के कारण लोगो को कई तरह की बुरी बीमांरिया ghar kar रही हैं, जिसके कारण बहुत कम समय में ही लोग अपनी जान गवा बैठते हैं।बदले खान-पान के कारण लोगों में कई तरह की बीमांरिया बढ़ रही हैं, जैसे डायबिटीड, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और इसी में शामिल होता है बैड कोलेस्ट्रॉल जो कि एक बड़ी समस्या है।

Close-up, abstract view of geometric architecture.
Close-up, angled view of a window on a white building.
Close-up of the corner of a white, geometric building with both sharp points and round corners.

अदरक में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद होते हैं?

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ अदरक में जिंजरोल नामक यौगिक भी पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बहुत कारगर होता है। इसमें हाइपोलिपिडेमिक एजेंट भी होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और लिपिड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। ऐसे में अदरक खाने से शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है और खराब कोलेस्ट्रॉल कम होने लगता है। ऐसे में सवाल उठता है कि खराब कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के लिए अदरक का सेवन कैसे करें? तो आइए जानते हैं इसके बारे में। बर्फ की तरह पिघलता नजर आएगा बैड कालेस्ट्रोल, शुगर-BP को भी करेगा चुटकियों में कंट्रोल, बस डाइट में एड करें ये सेहतमंद सलाद

कोलेस्ट्रॉल से जड़ छुटकारा पाने के लिए अदरक का प्रयोग कैसे करें?

चाय बनाकर पिएंखराब या हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अदरक की चाय पी सकते हैं। इसके लिए अदरक को मैश या कद्दूकस करके एक कप पानी में डाल दें। इसे फिर से कुछ देर तक पकाएं और फिर एक कप में छान लें। इसके बाद इसमें थोड़ा नींबू का रस और शहद मिलाकर पी लें।

खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए अदरक का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए रात को 1 इंच अदरक का टुकड़ा पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका पानी पी लें और अगर आप अदरक खा सकते हैं तो खा लें। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में कोलेस्ट्रॉल जड़ से समाप्त हो सकता हैं।

Read more

Local News