गया में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को रोशनगंज के अंबाखार गांव के समीप आहर के पास शव से शव मिला है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली है.
गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के अंबाखार विद्यालय के पूरब धोबिया आहर के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्या सीने में गोली मारकर की गयी है. शव की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नीचे बाजार के रहने वाले केदार साव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना रोशनगंज थाना की पुलिस को ग्रामीणों से मिली. इसके उपरांत रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल को संरक्षित किया. वरीय पुलिस अधीक्षक गया आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया
पुलिस ने की घटना की जांच
नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और उन्हें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया. इसके साथ ही एफएसएल व तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है. एसडीपीओ शेरघाटी-1 शैलेंद्र सिंह ने गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेजा. सोशल साइट व अन्य माध्यमों से शव की पहचान में कामयाबी मिली. उन्होंने बताया कि मृतक काले रंग का पैंट तथा उजले रंग का टीशर्ट पहने है. उसके गले में पीला रंग का गमछा है.
तीन लोग हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
रोशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले युवक को उसके सहयोगी फोन कर कारोबार के संबंध में अंबा बुला रहे थे. पुलिस कॉल डिटेल्स के माध्यम से उसे शख्स तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है, जिसने दीपक को फोन कर बुलाया था.
परिजनों ने करायी प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में शेरघाटी एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दीपक की हत्या में परिजनों के आवेदन के आधार पर रोशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.